मेरी कहानियाँ

मेरी कहानियाँ
आर्टिस्ट -सुधा भार्गव ,बिना आर्टिस्ट से पूछे इस चित्र का उपयोग अकानून है।

बुधवार, 29 मार्च 2017

हास्य-व्यंग :4

चुटकियाँ /सुधा भार्गव 

1-डोरे 

दूसरी सहेली से बोली
पड़ोस का लड़का
डोरे डालने में माहिर है ।
दादी ने सुना तो खिल उठी
तुरंत नौकर को बुलवाया
तानाशाही हुकुम सुनाया-
तीन- चार लिहाफ उठाओ
उन्हें पड़ोसी के घर रख आओ
कहना-
उनमें अच्छी तरह डोरे डलवा दें
सुना है
उनका छोकरा डोरे डालने में माहिर है।

प्रकाशित -मार्च 2017 
 http://hindi.pratilipi.com/read?id=6392041578692608&ret=/sudha-bhargav/dore



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें